हिम टाइम्स – Him Times

भारी बारिश व भूस्खलन के चलते कालेजों में 31 जुलाई तक बढ़ाई एडमिशन की डेट

Admission date extended till July 31 in colleges due to heavy rains and landslides

शिमला। शिक्षा विभाग ने कालेजोंं में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को बड़ी राहत दी है। एचपीयू व एसपीयू से एफिलेटिड सभी सरकारी व निजी कालेजों में एडमिशन डेट को 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है।

यह आदेश शनिवार को उच्च शिक्षा निदेशालय ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए है। इससे पूर्व कालेजों में शैक्षणिक सत्र 2023-24 में एडमिशन के लिए 22 जुलाई तक विभाग द्वारा डेट बढ़ाई गई थी।

पर भारी बारिश व भूस्खलन के चलते सडक़ें बंद होने के चलते कई छात्र अभी तक स्नातक में एडमिशन नहीं ले पाए है। ऐसे में छात्रों की सुरक्षा व सुविधा को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने एडमिशन डेट बढ़ाने का फिर से निर्णय लिया।

Exit mobile version