हिम टाइम्स – Him Times

उपलब्धि : जोगिन्दरनगर का सावन बरवाल बना भारत का गोल्डन ब्वाय

जोगिन्दरनगर : 8 फरवरी, 2025 को 10 हजार मीटर दौड़ में राष्ट्रीय खेल का नया कीर्तिमान बनाने वाले जिला मंडी के तहत जोगिन्दरनगर उपमंडल के रड़ा भखेड़ (ऐहजू) गांव के सावन बरवाल ने अब पुन: 5 हजार मीटर दौड़ में नया रिकार्ड बनाकर गोल्डन ब्वाय ऑफ इंडिया का खिताब अपने नाम किया है।

प्रशिक्षक गोपाल ठाकुर ने बताया कि उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के गंगा स्टेडियम में चल रहीं 38वीं राष्ट्रीय खेलों में सावन बरवाल ने 5 व 10 हजार मीटर दौड़ के 2 नए रिकार्ड बनाए हैं।

उन्होंने बताया कि सावन बरवाल ने ये रिकार्ड 10 साल पहले के नैशनल गेम्स के रिकार्ड को तोड़कर बनाए हैं।

गोपाल ठाकुर ने बताया कि सावन बरवाल ने 5 हजार मीटर दौड़ 13 मिनट 45 सैकेंड में पूरी की है।

सावन बरवाल की पहचान वर्ष 2010 में पाईका खेलों में की गई थी और अब इसका सफर एशियन गेम्स 2026 में स्वर्ण पदक के साथ पूरा होगा।

Exit mobile version