ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर एक महिला साइबर ठगी का शिकार हुई है। ठगों ने महिला से 65,166 रुपए की ठगी की है।
ग्राम पंचायत हारचक्कियां के गांव छांव की अंजना देवी ने 10 सितंबर, 2025 को मीशो से ऑनलाइन दुपट्टा मंगवाया तथा इसके लिए 834 रुपए भी ऑनलाइन भेजे।
अगले दिन 11 सितंबर को अंजना देवी के मोबाइल पर फोन नंबर 9296333811 से कॉल आई और कहा गया कि जो आपने ऑनलाइन दुपट्टा खरीदने के लिए 834 रुपए भेजे हैं, वह हमारे सही खाते में नहीं आए हैं।
हम आपको यह पैसे वापस भेजे रहे हैं और पैसे मिलने के बाद आप दुपट्टा खरीदने के लिए दोबारा से हमारे द्वारा भेजे गए स्कैनर पर 834 रु पए भेज दें।
थोड़ी देर में 10 रुपए की कटौती करते हुए 824 रुपए वापस अंजना देवी के खाते में आ गए।
पैसे वापस आने के तुरंत बाद साइबर ठगों ने अंजना देवी को एक ओटीपी भेजकर इस पर क्लिक करने को कहा और अंजना देवी द्वारा जैसे ही साइबर ठगों के द्वारा भेजे गए ओटीपी पर क्लिक किया तो उसके खाते से बारी-बारी से 19986 रुपए, 22147 रुपए, 19205 रुपए व 2994 रुपए कटते गए और जब तक अंजना देवी को इस ठगी का एहसास हुआ, तब तक अंजना देवी का बैंक खाता खाली हो चुका था।
अंजना देवी ने जब ठगी का ऐहसास होने पर आए हुए फोन नंबर पर फोन किया तो बताया गया कि जो ज्यादा पैसे आपके खाते से हमारे खाते में आ गए हैं, उनको चौबीस घंटों में वापस आपके खाते में डाल दिया जाएगा।
उसके बाद से अभी तक साइबर ठगों का मोबाइल नंबर बंद ही चल रहा है। साइबर ठगी की शिकायत अंजना देवी ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर दर्ज करवा दी है।