हिम टाइम्स – Him Times

जिला मंडी के बल्ह में तेंदुए ने मार डाला 35 वर्षीय युवक, 4 किए जख्मी

मंडी जिला के तहत बल्ह उपमंडल की भड़याल पंचायत के मलवाना गांव में बुधवार सुबह तेंदुए ने एक व्यक्ति पर हमला कर उसे जान से मार डाला, जबकि पांच अन्य घायल कऱ दिए।

जिला मंडी के बल्ह में तेंदुए ने मार डाला 35 वर्षीय युवक

पिंकू निवासी मलवाना ने बताया कि 35 वर्षीय बलबीर निवासी भीउली मंडी से उसके घर आया था।

सुबह लगभग छह बजे वह शौच के लिए बाहर खेतों कि तरफ निकला तो पहले से घात लगाए तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।

इस दौरान आदमखोर ने चार अन्य लोगो पर भी हमला कर उन्हें जख्मी कर दिया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौक़े पर पहुंच गई है।

साथ ही पुलिस की टीम ने भी मौक़े पर पहुंच कऱ लाश को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शरु कर दी है। घायलों में दीनानाथ, जतिन, रेखा और साहिब सिंह प्रवासी मजदूर शामिल हैं।

Exit mobile version