हिम टाइम्स – Him Times

कांगड़ा में कोरोना के 62 नए मामले, 278 पहुंची संक्रमितों की संख्या

62 new cases of corona in Kangra

जिला कांगड़ा में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 62 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही अब कोरोना संक्रमितों की संख्या 278 हो गई है। वहीं बुधवार को 95 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है।

जानकारी के अनुसार बुधवार को जिला में 627 सैंपलों की जांच की गई। रैपिड एंटीजन टेस्ट से 58 मामले सामने आए हैं। वहीं ट्रूनेट के तहत एक और आरटीपीसीआर के तहत तीन मामले दर्ज किए गए हैं।

वहीं, मेक शिफ्ट अस्पताल टांडा में सात मरीज उपचाराधीन हैं। ये कोरोना पॉजिटिव होने के साथ अन्य बीमारियाें से ग्रसित हैं।

सीएमओ कांगड़ा डॉ. सुशील शर्मा ने बताया कि अभी तक जिला में 72,882 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं जिनमें 71,326 स्वस्थ हुए हैं। 1,270 मरीजों की मौत हो चुकी है।

Exit mobile version