हिम टाइम्स – Him Times

21 जनवरी से फिर बारिश, बर्फबारी से बंद 50% सड़कें बहाल

tourist-enjoy-scenic-view-of-snow-in-rohtang-pass

खराब मौसम और बर्फबारी से शुक्रवार को हिमाचल में लोगों ने राहत महसूस की है। दिन भर मौसम साफ बना रहा और इसका बड़ा फायदा पीडब्ल्यूडी समेत लाहुल-स्पीति और किन्नौर के प्रशासन ने उठाया।

यहां बर्फबारी के बाद अलग-अलग जगहों पर फंस गए लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। पीडब्ल्यूडी ने शुक्रवार को राज्य भर में 50 फीसदी सड़कों को दोबारा से बहाल कर लिया है। राज्य भर में अब 75 सडक़ें बाधित हैं। इनमें से ज्यादातर सडक़ें लाहुल-स्पीति और किन्नौर की हैं जो लंबे समय से बंद हैं।

इनमें अकेले काजा में 30 से ज्यादा सडक़ें बाधित हैं। पीडब्ल्यूडी ने शिमला और किन्नौर के बीच संपर्क को गुरुवार दोपहर तक बहाल कर दिया था। राज्य में सबसे ज्यादा बर्फबारी कोठी में दर्ज की गई है।

यहां 24 सेंटीमीटर, मनाली में 14.8 सेंटीमीटर, गोंदला में 11 सेंटीमीटर, मूरंग में 10 सेंटीमीटर, जोत में 7 सेंटीमीटर, कल्पा में 6.7 सेंटीमीटर, खदराला में 5 सेंटीमीटर, पूह में 4.5 सेंटीमीटर, सांगला में 4.2, केलांग और छतराडी 4 सेंटीमीटर और कुफरी में 2.4 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई है।

मौसम विभाग ने आगामी चौबीस घंटे के दौरान उच्च और मध्यम पवर्तीय क्षेत्रों में बर्फबारी और बारिश होने की संभावना है। जबकि 21 जनवरी से पूरे प्रदेश में मौसम खराब होगा और इसका असर 23 जनवरी तक देखने को मिलेगा।

विभाग ने 21 जनवरी को कई इलाकों में गरज के साथ छींटे पडऩे की आशंका जताई है और इसे देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार राज्य में 23 जनवरी को सबसे ज्यादा बारिश और बर्फबारी देखने को मिल सकती है।

छह डिग्री सेल्सियस बढ़ा तापमान
मौसम विभाग ने तापमान में बदलाव की आशंका जताई है। विभाग के अनुसार आगामी दिनों में दिन के तापमान में पांच से छह डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी होगी।

हालांकि रात के तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आ सकती है। इस समय सबसे कम तापमान ताबो में दर्ज हुआ है।

Exit mobile version