हिम टाइम्स – Him Times

बंजार में भीषण अग्निकांड, 9 दुकानों के साथ 3 रिहायशी मकान जलकर राख

कुल्लू : कुल्लू के बंजार में पुराना बस अड्डा में काष्ठकुणी शैल से बनी 9 दुकानें और 3 रिहायशी मकान जलकर राख हो गए। अग्रिकांड रविवार देर रात करीब 2 बजे पेश आया, जिसमेंं करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई। बताते चलें कि नगर पंचायत बंजार के मुख्य बाजार में अग्निकांड से नगरवासी सकते में आ गए।

 

 

रात्रि गश्त पर तैनात होमगार्ड के प्लाटून कंमाडर चंदर सिंह, बीरभद्र सिंह द्वारा इसकी सूचना दमकल सहित पुलिस विभाग को दी गई। अग्निकांड उस समय हुआ, जब नगरवासी गहरी नींद में सोए हुए थे। आगजऩी की सूचना मिलते ही विधयाक सुरेंद्र शौरी, डीसी कूल्लु मध्य रात्रि मौके पर पहुंच गए।

Exit mobile version