हिम टाइम्स – Him Times

मंडी मंडल में भरे जाएंगे चालकों के 276 पद, इस दिन से शुरू होंगे टैस्ट

Bus passes for college students will now be made online

हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी मंडल में चालकों के अनुबंध आधार पर 276 पदों को भरने जा रहा है। हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी मंडलीय प्रबंधक विनोद ठाकुर ने बताया कि निगम की मंडलीय कर्मशाला मंडी में आगामी 17 अप्रैल से 25 मई तक उम्मीदवारों के प्रारंभिक ड्राइविंग टैस्ट लिए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि मंडी मंडल के अंतर्गत आने वाले जिन उम्मीदवारों ने क्षेत्रीय कार्यालयों में अपने आवेदन जमा करवाए हैं व पात्रता रखते हों, उन उम्मीदवारों को कॉल लैटर के माध्यम से बुलाया जाएगा।

कॉल लैटर के माध्यम से ही उम्मीदवारों ड्राइविंग टैस्ट की तिथि दी जाएगी। ड्राइविंग टैस्ट की तिथि के दिन ही उम्मीदवार को टैस्ट देने होंगे तथा अन्य तिथि को टैस्ट नहीं लिए जाएंगे।

Exit mobile version