हिम टाइम्स – Him Times

हिमाचल प्रदेश में बैचवाइज भरे जाएंगे स्टाफ नर्स के 21 पद

21 posts staff nurses will be filled batchwise Himachal Pradesh

शिमला : निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग हिमाचल प्रदेश ने स्टाफ नर्स के 21 पदों को बैचवाइज आधार पर भरे जाने के लिए रोजगार कार्यालय को मांग पत्र दिया है।

इन पदों के लिए पात्र अभ्यर्थी 15 दिसंबर तक ऑनलाइन माध्यम से रोजगार कार्यालय में अपना नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें। स्टाफ नर्स पद के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता मान्यता प्राप्त संस्थान विश्वविद्यालय से जीएनएम अथवा बीएससी नर्सिंग होनी अनिवार्य है।

इस बारे जानकारी देते हुए प्रभारी उप रोजगार कार्यालय जोगिन्दरनगर सुमित ने बताया कि इन पदों को भरने के लिए सामान्य श्रेणी, अनुसूचित जाति व अन्य पिछड़ा जाति वर्ग की श्रेणी का बैच वर्ष 2010, अनुसूचित जाति श्रेणी का बैच जून 2013, अन्य पिछड़ा जाति श्रेणी का बैच अक्तूबर 2016 तक मांगा गया है।

इन पदों के आवेदन हेतु 15 दिसंबर से पहले पात्र आवेदक रोजगार कार्यालय में ऑनलाइन माध्यम से अपना नाम दर्ज करना सुनिश्चित करें ताकि उनका नाम उक्त तिथि से पहले निदेशक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग को भेजा जा सके।

Exit mobile version