हिम टाइम्स – Him Times

नाबार्ड के तहत हिमाचल में 20 सड़कों और 5 पुलों को मिली मंजूरी

15 roads got approval NABARD

हिमाचल प्रदेश में नाबार्ड के तहत 20 और सड़कों एवं पांच पुलों के निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है। नाबार्ड के तहत बनाई जाने वाले इन 20 सड़कों एवं पांच पुलों के निर्माण पर करीब 218.32 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी।

नाबार्ड के तहत प्रदेश प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में इन सड़कों का निर्माण किया जाएगा। नाबार्ड के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनाई जाने वाली सड़कों के लिए ऑनलाइन टेंडर अमंत्रित किए जाएंगे।

प्रदेश के ग्रामीणों इलाकों के लिए मंजूर की गई सड़कों में ठियोग के लंबीधार से टिकरी तक पांच किलोमीटर सड़क के लिए 5.14 करोड़, शिमला के पटगेहड़ से गजहेया तक चार किमी सड़क को 5.32 करोड़ और शिमला के फागू से धरेच तक 13 किमी सड़क के लिए 15.23 करोड़ स्वीकृत किए गए हैं।

इसके अलावा रोहडू के थुनधार से दरोरीघाट तक साढ़े सात किमी सड़क को 9.66 करोड़, रोहडू़ के कड़ीवान से गलोन तक साढ़े पांच किमी सड़क के लिए 7.6 करोड़, शिमला ग्रामीण के तहत धामी के गरखन से मजीवाड़, शील,

सरोह तक साढ़े चार किमी सड़क को 6.58 करोड़ और धामी के दोमेहड़ से नावी तक पांच किमी सड़क को 6.61 करोड़, कड़छम के छह किलोमीटर के बरूआ कंडा लिंक रोड़ के लिए 9.20 करोड़,

कड़छम के रननाग तक छह किमी सड़क के लिए 12.66 करोड़, कुल्लू के नलाह से रछोल तक आठ किमी सडक़ के लिए 13.17 करोड़, बंजार के सुचहान से संगड़ाह तक आठ किमी सडक़ के लिए 1.11 करोड़, शिमला के धड़ेच से मांडा तक छह किमी सड़क के लिए 7.85 करोड़,

ऊना के मलूकपुर से बीनेवाल पंजाब बॉर्डर तक अढ़ाई तक की सड़क के लिए 3.46 करोड़, हरोली के लोअर पंजावर से दौलतपुर लिंक रोड आठ की सड़क के लिए 15.37 करोड़,

धर्मपुर के बलयाली से सांढापतन तक आठ किमी सडक़ के लिए 16.47 करोड़, मंडी के कटोली बस स्टैंड से अप्परली सुरारी तक चार किमी सड़क के लिए 5.9 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।

भोरंज के स्र्कुलर रोड अवाह देवी मंदिर तक दो किमी की सड़क के लिए 2.34 करोड़, ठियोग के बटेवाड़ी कैंची से दियोठी अलिधार तक 12 किमी सडक़ के लिए 16.97 करोड़, टौणीदेवी के चबूतरा से री वाया लाहुल तक दो किमी सड़क के लिए 2.4 करोड़,

शाहपुर के रायत नेत्री से बल्ला सलवाना-टटवानी तक 17 किलोमीटर सड़क के लिए 9.62 करोड़ मंजूर किए गए हैं। उधर, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता एनपी सिंह ने बताया कि नाबार्ड के तहत लगातार सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव भेजा जाता है।

उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में नाबार्ड के तहत 20 और सड़कों एवं पांच पुलो के निर्माण कार्य को मंजूरी मिली है। इसमें ज्यादातर सड़कों का निर्माण ग्रामीण इलाकों में होगा।

इससे सड़कों से वंचित लोग राहत महसूस करेंगे। सडक़ों का निर्माण 90-10 के अंतराल में किया जाएगा। इनमें ऋण 90 प्रतिशत होगा तो राज्य की हिस्सेदारी 10 फीसदी होगी। उन्होंने कहा कि जल्द ही सड़कों और पुलों के निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी।

यहां होगा पुलों का निर्माण

चौपाल के शालू खड्ड से छवानी बावी रोड़ तक 5.26 करोड़ से ब्रिज बनाया जाएगा। मनाली के पीसीएस बॉक्स ब्रिज से ब्यास रिवर तक 12.6 करोड़ से पुल बनाया जाएगा।

उदयपुर के सिस्सू में चंद्रा नदी पर 9.71 करोड़ 110 मीटर का पुल, भरवाई के बैरियां खड़ पर 21.75 मीटर के तीन पुल 6.10 करोड़ और सराहन में गिरी नदी पर 14.13 करोड़ से पुल बनाया जाएगा।

Exit mobile version