शिमला : हिमाचल में ट्रेन से पहुंचे लोगों में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 18 नए मामले सामने आए हैं। इनमें सबसे ज्यादा छह कोरोना संक्रमित कांगड़ा और छह सोलन जिला के रामशहर में आए हैं। इसके अलावा मंडी जिला में चार तथा शिमला और ऊना में एक-एक नए कोरोना पीडि़तों की पुष्टि हुई है। पहले यह संख्या 17 थी, लेकिन देर रात सोलन जिला के रामशहर एक और व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया, जिससे शनिवार को कोरोना पीडि़तों की कुल संख्या 18 हो गई। पॉजिटिव आए अधिकतर लोग मुंबई और कोलकाता से आए थे।
जांच के लिए भेजे 1592 सैम्पल
प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के 1592 सैंपल जांच के लिए भेजे गए। इनमें बिलासपुर जिला के 49, चंबा के 233, हमीरपुर के 252, कांगड़ा के 360, कुल्लू के 34, मंडी के 194, शिमला के 97, सिरमौर के 63, सोलन के 234, ऊना के 76 सैंपल शामिल हैं। इनमें अधिकतर की रिपोर्ट देर शाम तक जारी हो चुकी थी।
अब तक जांचे 25 हजार 905 सैंपल
बहरहाल हिमाचल में अब तक कुल 25 हजार 905 सैंपल की जांच हो चुकी है। इनमें 24 हजार 625 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है। प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 121 पर पहुंच गई है और कोरोना पीडि़तों के कुल मामले 185 हो गए हैं।
बिलासपुर
बिलासपुर जिला में कुल सात कोरोना पीडि़तों में से पांच अभी भी उपचाराधीन है।
चंबा
चंबा जिला में 13 मामलों में से दो ही पीडि़त अस्पताल में भर्ती हैं। हमीरपुर जिला में सबसे ज्यादा 60 कोरोना मामलों में से 54 मरीज कोविड सेंटरों में है।
काँगड़ा
कांगड़ा जिला में 49 मामले आ चुके हैं और 35 मरीजों का इलाज चल रहा है। कुल्लू जिला में एकमात्र कोरोना पीडि़त उपचाराधीन है।
मंडी
मंडी जिला के 10 पीडि़तों में आठ कोविड सेंटर में भर्ती हैं। शिमला में एकमात्र कोरोना पीडि़त (सरकाघाट की महिला) स्वस्थ होकर घर लौट चुकी है। सिरमौर के चार कोरोना पीडि़तों में से दो स्वस्थ हो गए हैं और दो का इलाज चल रहा है।
सोलन
सोलन जिला के कुल 19 पीडि़तों में से 10 कोविड सेंटर में है। ऊना जिला में अब तक कुल 20 कोविड मरीज सामने आ चुके हैं और इनमें तीन ही उपचाराधीन है। उपचाराधीन मरीजों में आठ नेरचौक, तीन चांदपुर, दो आयुर्वेदिक अस्पताल चंबा, 19 भोटा, 22 डीसीसीसी डुघा और 14 एनआईटी हमीरपुर में भर्ती है।
यहाँ भी हैं भर्ती
इसके अलावा बैजनाथ में 31, टांडा में तीन, जोनल अस्पताल धर्मशाला में एक, आयुर्वेदिक अस्पताल कुल्लू में एक, सीएच सराहन में दो, ईएसआई काठा में पांच तथा कम्यूनिटी सेंटर ऊना में तीन मरीज उपचाराधीन है। उधर, शनिवार को 17 नए कोरोना पॉजिटिव की बात की जाए तो कांगड़ा जिला के पालमपुर, जयसिंहपुर, लंबागांव के तीन पुरुषों के अलावा लंबागांव और भवारना से दो महिलाएं पॉजिटिव निकली हैं।
मुम्बई से आए थे
ये लोग मुंबई से 18 मई को पहुंचे थे और परौर में क्वारंटाइन थे। पश्चिम बंगाल से दो ट्रकों में सोलन के नालागढ़ के रामशहर पहुंचे पांच लोग संक्रमित निकले हैं। ये राधा स्वामी क्वारंटाइन सेंटर में थे। 18 मई को मुंबई से लौटे मंडी जिले के जोगिंद्रनगर में एक ही परिवार के तीन लोग मां-बेटा और बेटी के अलावा सरकाघाट के रोपड़ी का एक व्यक्ति पॉजिटिव निकला है।
उधर, एक ऊना के बंगाणा और एक हमीरपुर से रैफर किडनी रोगी महिला आईजीएमसी शिमला में पॉजिटिव निकली है। वहीं सिरमौर के पांवटा में पहले से संक्रमित मां-बेटी की पहली रिपोर्ट फिर पॉजिटिव आई है।
कोरोना अब तक
कुल सैंपल 25905
कुल नेगेटिव 24625
कुल पॉजिटिव 185
ठीक हुए 57
पॉजिटिव (माइग्रेटिड) 04
उपचाराधीन 121
कोरोना से मौत 03