हिम टाइम्स – Him Times

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भारी भगदड़ से 17 की मौत 15 घायल

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार को रात करीब 9:26 बजे भगदड़ से 17 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13 और 14 पर भीड़ होने की वजह से हुआ है।

सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया है और स्टेशन के बाहर फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियां और एम्बुलेंस तैनात की गई हैं। दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने ट्वीट कर घटना पर शोक जताया है।

वहीं, रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने घटना के जांच के आदेश दिए हैं। पहले नॉर्दन रेलवे के CPRO (चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) ने भगदड़ की बात से इनकार किया था।

उन्होंने कहा था कि कोई भगदड़ नहीं हुई, यह सिर्फ अफवाह है। महाकुंभ जाने वाली 2 ट्रेन लेट हो गई थीं। इसी वजह से भीड़ बढ़ी और भगदड़ जैसी स्थिति बन गई थी।

रेल मंत्रालय के मुताबिक, रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन पर पहुंच गई है। स्थिति नियंत्रण में है और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है।

Exit mobile version