हिम टाइम्स – Him Times

राज्य बिजली बोर्ड में सीनियर असिस्टेंट के 159 पद समाप्त

Electricity Network HP

राज्य बिजली बोर्ड लिमिटेड ने एक बड़ा फैसला लेते हुए ऑपरेशन विंग के तहत विभिन्न इकाइयों में कार्यरत सीनियर असिस्टेंट के 159 पदों को सरप्लस घोषित कर दिया है।

इन पदों को अब न तो भरा जाएगा और न ही प्रोमोशन या ट्रांसफर के माध्यम से उपयोग में लाया जाएगा। इन्हें बोर्ड सचिवालय के सरप्लस पूल में रखा जाएगा।

वहीं, प्रदेश के दस अन्य इलाकों में सीनियर असिस्टेंट के दस नए पदों को दूसरी इकाइयों से डाइवर्ट करके तैनात किया जा रहा है, जिससे यह संदेश स्पष्ट है कि अब केवल जरूरत के अनुसार ही स्टाफ की तैनाती होगी।

जिन दस इलेक्ट्रिक सब डिवीजन में वरिष्ठ सहायकों के पद भरे जाएंगे, उनमें इलेक्ट्रिक डिवीजन नंबर एक ढली में एक, कालाअंब में एक, धौलाकुआं में एक, मानपुरा में एक, चिडग़ांव में एक, भुंतर में एक, बसाल में एक, खड्ड में एक, दुलैहड़ में एक तथा झंडूता में एक पद भरा जाएगा। जिन-जिन क्षेत्रों में पदों की जरूरत होगी, वहां बोर्ड प्रबंधन इन पदों को भर देगा।

पांच मेडिकल कालेजों में 81 पद भरेगी सरकार
शिमला। हिमाचल सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान निदेशालय ने राज्य के पांच सरकारी मेडिकल कालेजों में सीएमओ, एमओ चिकित्सा अधिकारी, अस्पताल प्रशासनिक अधिकारी और रजिस्ट्रार-सह-महिला चिकित्सा अधिकारी के पदों के 81 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है।

सीएमओ, एमओ चिकित्सा अधिकारी, अस्पताल प्रशासनिक अधिकारी और रजिस्ट्रार-सह-महिला चिकित्सा अधिकारी के पदों पर तीन वर्ष की अवधि के लिए भर्ती होगी।

हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग में पहले से कार्यरत नियमित या अनुबंध चिकित्सा अधिकारी आवेदन के पात्र नहीं हैं।

पांच सरकारी मेडिकल कालेजों में आईजीएमसी शिमला, टांडा मेडिकल कालेज, एसएलबीएसजीएमसी मंडी, डा. आरकेजीएमसी हमीरपुर, अटल सुपर स्पेशियलिटी आयुर्विज्ञान संस्थान चमियाणा शामिल है।

इन मेडिकल कालेजों में सीएमओ, एमओ की करीब 81 पोस्ट पर भर्ती की जानी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 25 जुलाई से आवेदन कर सकते हैं।

Exit mobile version