हिम टाइम्स – Him Times

जलोड़ी टनल के लिए 1452 करोड़ रुपए मंजूर

More tunnels will now be built on National Highway

कुल्लू जिला के तहत बंजार और आनी को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित जलोड़ी टनल के निर्माण को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

केंद्र सरकार ने इस टनल के निर्माण के लिए 1452 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर दी है। इस परियोजना को क्षेत्र के विकास की दिशा में एक महत्त्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

स्थानीय जनता की वर्षों पुरानी मांग को पूरा करते हुए यह टनल बंजार और आनी के बीच की दूरी को कम करेगी और यातायात को सुगम बनाएगी।

इस स्वीकृति को लेकर जनता की ओर से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी का हृदय से आभार भाजपा नेताओं ने जताया गया है।

भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भीमसेन शर्मा ने प्रधानमंत्री और केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद व्यक्त करते हुए इसे क्षेत्र के लिए एक बड़ी सौगात बताया है।

Exit mobile version