मानवता की सेवा में दान करें समाजसेवी : रामस्वरूप शर्मा

308

मंडी : मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने लोगों से अपील की है कि वैश्विक महामारी के वक्त समाजसेवी दिल खोलकर मानवता की सेवा में दान दें ताकि देश की जनता के स्वास्थ्य की खातिर जो स्वास्थ्य कर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर कार्य कर रहे हैं उन्हें सुरक्षा उपकरण मुहैया करवाई जा सके और पीड़ितों की जान बचाने के लिए राशि का सही उपयोग किया जा सके.

नेरचौक अस्पताल में मिलेगी सुविधा

रामस्वरूप शर्मा का कहना है कि लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कालेज नेरचौक को कोविड-19 अस्पताल की घोषणा की गई है जिससे यहाँ इस बीमारी का इलाज होने से मध्य क्षेत्र के लोगों को सुविधा मिलेगी.उन्होंनें कहा कि जल्द ही यहाँ वेंटीलेटर की सुविधा बढ़ाई जाएगी और स्टाफ बढ़ाने के लिए भी मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की है.

Leave a Reply