हालात ठीक होने पर ही खोलेंगे स्कूल : गोविन्द ठाकुर

284

प्रदेश के शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने और हालात ठीक होने पर ही स्कूल खोले जाएँगे. सोमवार को सचिवालय में पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत में शिक्षा मंत्री ने कहा की प्रदेश में 69 विद्यार्थियों के संक्रमित होने पर 22 अगस्त तक स्कूल बंद करने पड़े हैं. अगर कोरोना मामले इसी तरह बढ़ते रहे तो आने वाले दिनों में स्कूलों को खोलना मुशिकल होगा.

मंत्री ने बताया कि प्रदेश के डिग्री कालेजों में सोमवार से सेकेण्ड और थर्ड इयर के विद्यार्थियों की ऑनलाइन कक्षाएं शुरू हो गई हैं.पहली सितम्बर से फर्स्ट इयर की कक्षाओं का शैक्षणिक सत्र शुरू होगा.फर्स्ट इयर के लिए अभी दाखिलों की प्रक्रिया ज़ारी है.जिला स्तर पर विद्यार्थियों की रेंडम टेस्टिंग हो रही है.शिक्षक और गैर शिक्षक स्कूलों में आकर ऑनलाइन पढ़ाई करवा रहे हैं.

कोरोना संक्रमण के मामलों में कमी आने पर 2 अगस्त से दसवीं से बाहरवीं कक्षाओं के लिए स्कूल खोले गए थे. पांचवीं और आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों को शिक्षकों से परामर्श लेने के लिए स्कूलों में आने की मंज़ूरी दी थी. लेकिन इसी बीच दोबारा से कोरोना संक्रमण के मामलों में तेज़ी आई है.

विद्यार्थियों को लेकर सरकार कोई भी जोखिम नहीं उठा सकती है. ऐसे में 22 अगस्त तक स्कूलों को बंद रखने का फैसला लिया गया है. जल्द ही इस फैसले की समीक्षा कर आगामी निर्णय लिया जाएगा.

Leave a Reply