होनहार महिलाओं ने कुल्हाड़ी से काट डाला ग्लेशियर

453

सलूणी-हाल ही में कुल्लू में एक आंगनवाडी कार्यकर्ता की बर्फ में पांव फिसलने से मौत हो गई थी। आंगनबाड़ी वर्कर्ज की इन्हीं दिक्कतों से संबंधित अब एक वीडियो चंबा से सामने आया है। मामला स्वास्थ्य खंड सलूणी के पहले पोलियो बूथ प्रियुंगल का है।

रोंगटे खड़े करने वाला है वीडियो

जहां से आशा वर्कर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का ग्लेशियर काटकर दवाई पिलाने जाने का रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो आया है। यह क्षेत्र दिसम्बर माह में भारी बर्फबारी होने से तीन माह तक देश और दुनियां से कट जाता है। यहां पोलियो की दवाई पिलाने के लिए आशा वर्कर व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 5 किलोमीटर कुल्हाड़ी से ग्लेशियर को काटते हुए रास्ता तय किया और घरद्वार जाकर बच्चों को पोलियो की दवाई पिलाई।

देखें वीडियो >>

सिलमो ने कहा -फर्ज़ पहले

आशा वर्कर सिलमो देवी से बात हुई तो उन्होंने इसे अपना फर्ज बताया। अपने फर्ज और कर्तव्यों को जान से ऊपर मानने वाली इन नारियों को हम सलाम करते हैं।

स्रोत : दिव्य हिमाचल 

Leave a Reply