बन गया वर्ल्ड रिकार्ड! तत्तापानी में एक ही बरतन में पकी 2000 किलो खिचड़ी।

474

शिमला : लो जी बन गया खिचड़ी पकाने का विश्व रिकॉर्ड, जो कि लोहड़ी मकर संक्रांति मेला तत्तापानी के नाम रहा है। एक ही विशालकाय बर्तन में धार्मिक पर्यटन उत्सव के दौरान तत्तापानी में 2375 किलो बर्तन के समेत खिचड़ी पकाने का यह रिकॉर्ड बना है।

अधिकारी रहे मौजूद

इसे गिनीज बुक ऑफ दि वर्ल्ड रिकार्ड में दर्ज करने के लिए अधिकारी भी मंगलवार को तत्तापानी में मौजूद रहे। हालांकि इसकी आधिकारिक घोषणा मुख्यमंत्री करेंगे। हालांकि गिनीज बुक ऑफ दि वर्ल्ड रिकार्ड में शामिल करने के लिए जो अधिकारी मौक  पर मौजूद हैं, वे इसका प्रमाण पत्र देंगे, परंतु खिचड़ी पकाने वाले बर्तन का जो एक क्रेन द्वारा वजन किया गया है, उसमें 2375 किलो खिचड़ी लोहड़ी मकर संक्रांति मेले में पकी है, जबकि बर्तन और उसको उठाने वाले लोहा संगल का वजन निकाल दिया जाए, तो लगभग 2000 किलो खिचड़ी पकी है . जबकि लक्ष्य 1100 किलो का रखा गया था।

शुद्ध घी से बनी खिचड़ी

बता दें  कि भारत में अभी तक एक बड़े बर्तन में खिचड़ी पकाने का रिकॉर्ड प्रख्यात शेफ संजीव कपूर ने बनाया है, उन्होंने भी लगभग 900 किलो खिचड़ी एक साथ पकाई है, जबकि तत्तापानी में शुद्ध देशी घी की बनी खिचड़ी का विश्व रिकॉर्ड जो बनने जा रहा है वह 2000 किलो का सामने आया है।

Leave a Reply