घटासनी -बरोट मार्ग पर लगातार दरक रहे पहाड़

307

जोगिन्दरनगर : जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बरोट मार्ग में घटासनी से बरोट तक लगातार भूस्खलन हो रहा है जिससे वाहन चालकों के लिए यह सफर खतरे से खाली नहीं है. घटासनी से बरोट मार्ग में सड़क कटिंग का कार्य जोरों से चला हुआ है . आजकल इस मार्ग पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है जिससे पर्यटकों के साथ ड्यूटी जाने वाले कर्मचारियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है.

बड़ी चट्टानों को हटाने के लिए ब्लास्टिंग का सहारा लेना पड़ रहा है जिससे यहाँ से गुजरने वालों के लिए यह सफर मुसीबत बना हुआ है. कुछ दिन पहले बरोट के बरधान के नजदीक एक निजी बस बड़ी चट्टानें गिर गई थी जिससे दो यात्री घायल हो गए थे.यहाँ कभी भी बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना हुआ है.

चौहार घाटी के आराध्य देव श्री पशाकोट के नजदीक दयो ढांक के पास एक महीने में पांच बार पहाड़ दरका है और भूस्खलन का सिलसिला ज़ारी है. डीएसपी पद्धर लोकेन्द्र नेगी ने बताया कि यहाँ पुलिस तैनात कर दी गई है वाहन चालकों से इस मार्ग पर सावधानी से वाहन चलाने का आह्वान किया जा रहा है.

वहीँ मंडी पठानकोट हाइवे पर जोगिन्दरनगर शहर से चौंतड़ा तक पहाड़ दरकने से सफर खतरनाक हो गया है. शहर से दो किलोमीटर दूर ढेलू और पातकु के अलावा बजगर खड्ड के नजदीक भूस्खलन का सिलसिला ज़ारी है. वहीँ जोगिन्दरनगर उपमंडल के तहत ज़ारी भारी बारिश के चलते भूस्खलन का खतरा बना हुआ है.

Leave a Reply