नरेंद्र मोदी की शिमला रैली की 10 खास बातें

1786
  1. आपने बुलाया और हम चले आए – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक झलक पाने को लोग बेहद उत्सुक नजर आए। बारिश के बावजूद रिज मैदान पर पहुंचे हज़ारों लोगों के जोश में कमी नजर नहीं आई। जनता ने गुलाब की पंखुड़ियों की बौछार करके पीएम का स्वागत किया। पीएम ने भी गाड़ी से हाथ हिलाकर अभिवादन किया। पीएम ने मंच से कहा कि हिमाचल से मुझे बहुत प्यार है, मगर अब मेरी जिम्मेवारियां बदल गईं हैं। आना भी कम हो गया लेकिन आपने बुलाया और हम चले आए।
  2. मुख्यमंत्री वीरभद्र पर कसा तंज – प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री वीरभद्र पर अपने  अंदाज में निशाना साधा. उन्होंने कहा कि शायद ही किसी मुख्यमंत्री को वकीलों के बीच इतना समय बिताना पड़ रहा हो। मोदी ने जनता से पूछा कि आप समझ गए होंगे कि मैं किसकी बात कर रहा हूं।
  3. पीएम मोदी बोले कि जितना जल्दी डिजिटल करेंसी से लेनदेन को अपनायें उतना ही सुविधाजनक होगा। भीम ऐप का यूज़ करें। आप सारा लेनदेन मोबाइल से कर सकते हैं। अगर पर्यटक भीम ऐप से पैसा लेते हैं तो नकद की जरूरत नहीं पड़ेगी। हिमाचल में कोई ऐसा होटल-रेस्टोरेंट न हो, जहां भीम ऐप से कारोबार न हो। जब पर्यटन बढ़ता है तो सब कमाते हैं। पकौड़े बेचने वाले भी कमाते हैं और चाय बेचने वाला भी।
  4. वरिष्ठ बीजेपी नेता व सांसद शांता कुमार को रैली में बोलने का मौका नहीं मिला। प्रधानमंत्री का काफिला माल रोड पार कर चुका था और चंद मिनट में ही वह रैली स्थल पर पहुंचने वाले थे, ऐसे में शांता कुमार  ने मौक़े की नज़ाकत समझते हुए संबोधन करने से इंकार कर दिया। शांता ने कहा कि जब मुख्य वक्ता आने ही वाले हों तो बोलने का कोई तुक नहीं। उन्होंने आगे कहा कि युवा नेता बोले, हम तो 50 साल से बोलते रहे हैं।
  5. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री का काफिला ‘इंडियन काफी हाउस’ के सामने से गुजरा तो उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। मोदी बोले कि यहां पर जो पत्रकार बंधु थे, वे मेरे पहुंचने से पहले वे कॉफी हाउस में अपना अड्डा जमा लेते थे। जो सौभाग्य मुझे मिला, शायद किसी को नहीं मिला होगा। इंडियन काफी हाउस में जब मैं काफी पीता था तो मुझे कभी भी जेब से पैसे नहीं देते थे बल्कि हमेशा पेमेंट मेरे सारे पत्रकार मित्र करते थे।
  6. मोदी ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान से कहा कि मैंने हिमाचल का नमक खाया है और अब मेरा पूरा फायदा उठाना आपके हाथ में है। उन्होंने कहा कि कोल्ड ड्रिंक्स में अब कच्चे-पक्के फलों का रस अनिवार्य कर दिया है। अगर कोल्ड ड्रिंक्स कंपनियां पांच प्रतिशत फ्रूट जूस भी कोल्ड ड्रिंक्स में डालती हैं तो बागवानों को फल बेचने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
  7. रैली में सांसद अनुराग ठाकुर के निशाने पर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ही रहे। यही नहीं, अनुराग ने पीएम मोदी और शाह की जोड़ी को अटल-आडवाणी से भी चार गुना बेहतर बता डाला। कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नौकरी का इंतजार नहीं करना पड़ेगा बल्कि नौकरी उनका इंतजार करेगी।
  8. कुल्लू से भाजपा विधायक महेश्वर सिंह मंच के पास लगी कुर्सियों तक नहीं पहुंच पाए। वे पारंपरिक परिधानों में आए अपने समर्थकों के साथ मुख्य डाकघर के पास खड़े रहे। जब उनसे पूछा गया कि आप अन्य भाजपा विधायकों के पास जाकर क्यों नहीं बैठे तो उन्होंने बताया कि मैं जुब्बड़हट्टी एयरपोर्ट गया था, वहां प्रधानमंत्री का स्वागत किया। अब रैली स्थल पर अपने समर्थकों के साथ भाषण सुन रहा हूं। विधायक ने समर्थकों के साथ पारंपरिक वेशभूषा में नाटी भी डाली।
  9.  रैली में विभिन्न पारंपरिक परिधानों में वाद्य यंत्रों के साथ कई जिलों से लोग पहुंचे। जो लोग रैली स्थल तक नहीं पहुंच सके, उनका इन सांस्कृतिक दलों ने खूब मनोरंजन किया। रिज मैदान से उपायुक्त कार्यालय और शेरे पंजाब तक लगाई गई एलईडी स्क्रीन पर भी हजारों लोगों ने मोदी के भाषण को सुना
  10. रोड शो के दौरान मोदी जी को जय श्रीराम, मोदी-मोदी, पूरा हिमाचल डोल रहा है मोदी-मोदी बोल रहा है और भारत माता की जय के नारे लगे। लिफ्ट से पीएम का काफिला शिमला क्लब से राजभवन, रामचंद्रा चौक और जोधा निवास से होते हुए रिज मैदान पहुंचा। करीब सवा बारह बजे एजी चौक से चला प्रधानमंत्री का काफिला करीब पौने एक बजे रिज मैदान पहुंचा।

Leave a Reply